सिरमौर कांग्रेस ने नाहन में शुरू किया केंद्र सरकार के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान

सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। कांग्रेस भवन नाहन में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में जिला भर से पहुंचे कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारियों ने वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ जिला भर में लोगों के घर-घर जाकर केंद्र सरकार द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या और लगातार लिए जा रहे मनमाने फैसलों के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है

Oct 6, 2025 - 19:32
 0  6
सिरमौर कांग्रेस ने नाहन में शुरू किया केंद्र सरकार के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-10-2025
सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। कांग्रेस भवन नाहन में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में जिला भर से पहुंचे कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारियों ने वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ जिला भर में लोगों के घर-घर जाकर केंद्र सरकार द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या और लगातार लिए जा रहे मनमाने फैसलों के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। 
मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आकर लोकतंत्र की हत्या की है। आज लोकतंत्र खतरे में है जब जनता वोट के अधिकार से सरकार चुनती थी आज इस प्रणाली को केंद्र की मोदी सरकार ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर अपनी कठपुतली बना लिया है। चुनाव आयोग केंद्र की मोदी सरकार का पिट्ठू बनकर काम कर रहा है। 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार आम जनता के अधिकारों का हनन कर रही है और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी डटकर केंद्र सरकार की इस तरह की नीति और लोकतंत्र की हत्या का डटकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला भर में वोट कर गाड़ी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाए जाएंगे लोगों के घर-घर जाकर उन्हें केंद्र सरकार द्वारा किए जा रही मनमानी के प्रति जानकारी दी जाएगी। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow