डीएवी स्कूल के समर कैंप के समापन समारोह में छात्रों ने निखारा कौशल

डीएवी स्कूल नाहन के परिसर में समर कैंप के समापन समारोह में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर योगेश रोलटा ( एचपीएस ) थे। इस समर कैंप की मुख्य थीम-एक्सप्लोर , डिसकवर व ग्रो थी जिसका उद्देश्य बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने कौशल और प्रतिभा को विकसित करना था

Jul 18, 2025 - 17:59
 0  11
डीएवी स्कूल के समर कैंप के समापन समारोह में छात्रों ने निखारा कौशल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-07-2025
डीएवी स्कूल नाहन के परिसर में समर कैंप के समापन समारोह में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर योगेश रोलटा ( एचपीएस ) थे। इस समर कैंप की मुख्य थीम-एक्सप्लोर , डिसकवर व ग्रो थी जिसका उद्देश्य बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने कौशल और प्रतिभा को विकसित करना था। स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। 
आज के इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज नाहन कपिल तोमर ( एचएएस ) ने अपनी समीक्षा वक्तव्य में स्कूल के इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह का समर कैंप बच्चों के समग्र विकास के लिए बहुत लाभकारी होता है , जिसमें उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने स्कूल के इस प्रयास के लिए प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा व समस्त स्टाफ की भूरि-भूरि प्रशंसा की और बच्चों के अभिभावकों से नशे से चौकस रहने की अपील भी की। 
उन्होंने कहा कि यह कैंप हमारे सभी बच्चों के लिए एक अद्भुत अनुभव रहा व उनकी प्रस्तुति से यह प्रतीत हुआ कि बच्चों ने जहां विभिन्न जीवन कौशल सीखे उनके साथ साथ स्वस्थ रहने व रचनात्मक सोच का भी संचार हुआ। आज का दिन बच्चों के लिए भी विशेष रहा , क्योंकि उन्होंने न केवल इस कैंप का समापन किया , बल्कि उन यादों का उत्सव भी मनाया जो उन्होंने एक सप्ताह भर यहां बनाई थी।अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में सभी अतिथियों , विशेष व्यक्तियों , अभिभावकों , अध्यापक वर्ग का इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow