अभी तक नहीं खुली सराज की सड़कें , जेसीबी और पोकलेन मालिक हमें उपलब्ध करवाएं अपनी मशीनें , डीजल हम डालेंगे जयराम ने किया आग्रह 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बारिश की वजह से सड़कों का बहुत नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने में लगा हुआ है , लेकिन इस काम को और गति देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सेब का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में ग्रामीण से लेकर मुख्य मार्ग  तक , हर सड़क समय से पहले बहाल होनी बहुत जरूरी है

Jul 18, 2025 - 12:15
Jul 18, 2025 - 12:17
 0  24
अभी तक नहीं खुली सराज की सड़कें , जेसीबी और पोकलेन मालिक हमें उपलब्ध करवाएं अपनी मशीनें , डीजल हम डालेंगे जयराम ने किया आग्रह 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  18-07-2025
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बारिश की वजह से सड़कों का बहुत नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने में लगा हुआ है , लेकिन इस काम को और गति देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सेब का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में ग्रामीण से लेकर मुख्य मार्ग  तक , हर सड़क समय से पहले बहाल होनी बहुत जरूरी है। 
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरा सभी जेसीबी और पोकलेन मशीनों के मालिकों से आग्रह है यदि संभव हो तो वह अपनी मशीनें हमें उपलब्ध करवा दे। हम उसमें तेल डालकर रास्ता खोलने में लगा देंगे।  
या जो लोग पूर्ण सहयोग करना चाहते हैं उनका भी स्वागत है। हमें सेब के सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी सड़कें बहुत जल्द खोलनी है और अगर लोगों का सहयोग हमें इस प्रकार मिल जाए तो बहुत जल्दी सभी सड़कें बहाल हो सकती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow