स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ
स्वास्थ्य ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने कहा कि आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है तथा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर देश भर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन

भूपतवाला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में 763 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।
न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार 18-09-2025
स्वास्थ्य ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने कहा कि आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है तथा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर देश भर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के जनपद धार से किया गया तथा इस अवसर पर कई महत्वकांक्षी योजनाओं का भी शुभारम्भ किया। जिसका वर्चुअल माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का विजन है कि देश की नारी स्वस्त एवं सशक्त हो जिस उद्देश्य से पूरे देश में स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजित हो रहे है,जो 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंदर सभी लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा साथ ही उन्होंने शिविर में आए जनप्रतिनिधियों,आम जनमानस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से उपेक्षा की है अपने आस पास के लोगों को प्रेरित करते हुए आयोजित होने वाले शिविरों में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए जागरूक करे।
स्वस्थ पखवाड़ा 15 दिन तक आयोजित होगा, इस पखवाड़े के तहत अनेकों गतिविधियां संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि आज आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से देश भर में एक हजार ब्लैड डोनेशन कैंप आयोजित हो रहे है ,जिसमें एक कैंप में 75 यूनिट डोनेट होगे,इस तरह कुल 75 हजार ब्लैड यूनिट डोनेट किए जाएंगे।
विधायक मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई महत्वकांक्षी योजनाएं हर वर्ग के लिए संचालित हो रही देश की महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर करने एवं उन्हें सशक्त बनाने के लिए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान थीम पर स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बेटियों को सशक्त बनने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच जिसके लिए महिलाओं के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है।
इस अवसर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह ने उपस्थित सभी मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में आज से 02 अक्टूबर तक स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से जनपद में 311 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
What's Your Reaction?






