हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) पोर्टल अब डिजिलॉकर से लिंक
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। आयोग का वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) पोर्टल अब डिजिलॉकर से लिंक हो गया

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 16-10-2025
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। आयोग का वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) पोर्टल अब डिजिलॉकर से लिंक हो गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अब अपने दस्तावेजों की फिजिकल कॉपी या बार-बार अपलोड करने की झंझट से छुटकारा मिल गया है।
महज एक क्लिक में 52 तरह के दस्तावेजों को दोनों पोर्टल के बीच पुल (खींचना) और पुश (भेजना) संभव हो सकेगा। डिजिलॉकर के दस्तावेज अपने आप में वेरिफाइड होते हैं, ऐसे में आवेदन प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और पुख्ता हो सकेगी। ओटीआर पोर्टल पर डिजिलॉकर का लिंक का विकल्प अभ्यर्थियों के उपलब्ध हो गया है।
अब प्रदेश के अभ्यर्थी अपने आधार, शैक्षणिक योग्यता, जाति, जन्म, अनुभव, निवास और अन्य प्रमाणपत्रों को डिजिलॉकर से सीधे आयोग के ओटीआर पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। ओटीआर से डिजिलॉकर को जोड़ने के बाद दस्तावेजों की वैधता भी अपने आप डिजिलॉकर के डिजिटल सिग्नेचर से प्रमाणित मानी जाएगी।
इससे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, तेज और पेपरलेस बन जाएगी। यह पहल प्रदेश की किसी भी भर्ती एजेंसी द्वारा पहली बार की गई है। डिजिलॉकर से जुड़ने के बाद न केवल उम्मीदवारों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि आयोग को भी दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में आसानी होगी।
हर दस्तावेज की प्रमाणिकता, समय बचत और सुरक्षित डेटा एक्सचेंज जैसी सुविधाएं इस तकनीक के जरिये संभव होंगी। डिजिलॉकर से लिंक होने के बाद आयोग के पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड, सत्यापन और उपयोग की प्रक्रिया अब पूरी तरह स्वचालित हो गई है।
What's Your Reaction?






