अब स्वतंत्रता सेनानियों की बेटियों के बच्चों को हिमाचल में आरक्षण का मिलेगा लाभ
हिमाचल सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को मिलने वाले लाभों के दायरे का विस्तार किया है। अधिसूचना के अनुसार अब स्वतंत्रता सेनानियों की बेटियों के बच्चों को भी डब्ल्यूएफएफ यानी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर्स आरक्षण का लाभ मिले
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 13-01-2026
हिमाचल सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को मिलने वाले लाभों के दायरे का विस्तार किया है। अधिसूचना के अनुसार अब स्वतंत्रता सेनानियों की बेटियों के बच्चों को भी डब्ल्यूएफएफ यानी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर्स आरक्षण का लाभ मिलेगा। पहले लाभ सिर्फ बेटों के बच्चों तक सीमित था।
यह संशोधन उच्चतम न्यायालय के 28 फरवरी 2024 के निर्णय के अनुपालन में किया गया है। आश्रित की परिभाषा को विस्तृत करते हुए पत्नी, प्रत्यक्ष वंशज, विवाहित बेटियां, पोती, विवाहित एवं अविवाहित पोते-पोतियां यानी बेटियों की ओर से भी और अन्य ऐसे व्यक्ति शामिल किए गए हैं, जो स्वतंत्रता सेनानी पर पूर्ण या आंशिक रूप से निर्भर रहे हों।
यह अधिसूचना 6 जनवरी से प्रभावी मानी जाएगी। इस निर्णय से स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों में समानता सुनिश्चित होगी और बेटियों के बच्चों को भी सरकारी योजनाओं व आरक्षण का लाभ मिलेगा।
What's Your Reaction?

