कोरग स्कूल में केवाईसी पटवार सर्कल बडोल के बीआरओ विक्रम चौहान की देखरेख में संपन्न
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग के परिसर के मंच पर पटवार सर्कल बडोल के अंतर्गत भूमि मालिको की केवाईसी पटवार सर्कल बडोल के बीआरओ विक्रम चौहान की देखरेख में हुई
लालसिंह - हरिपुरधार 17-01-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग के परिसर के मंच पर पटवार सर्कल बडोल के अंतर्गत भूमि मालिको की केवाईसी पटवार सर्कल बडोल के बीआरओ विक्रम चौहान की देखरेख में हुई।
विधिवत से भू मालिको की पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत केवाईसी करते हुए उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया अभियान जिसकी अंतिम तिथि 17जनवरी 2025 को थी।
पटवार सर्कल बडोल की केवाईसी लगभग 60% ही हो पाई है। कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। इस दौरान क्षेत्र के कई लोग व पटवार सर्कल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?