गरीबों के आशियाने के सपने को साकार कर रही सरकार, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना से संवर रही जिंदगी
हर व्यक्ति के जीवन में एक सपना होता है...अपने सिर पर एक पक्की छत हो, अपना एक ऐसा आशियाना हो जहां ज़िंदगी सुकून से बीते, परिवार साथ हंसे-बसे, और हर कोना खुशियों से गुलज़ार हो

ऊना जिले में दो साल में बने 174 मकान, 2.61 करोड़ की दी सरकारी मदद
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 10-04-2025
हर व्यक्ति के जीवन में एक सपना होता है...अपने सिर पर एक पक्की छत हो, अपना एक ऐसा आशियाना हो जहां ज़िंदगी सुकून से बीते, परिवार साथ हंसे-बसे, और हर कोना खुशियों से गुलज़ार हो। लेकिन जब आर्थिक तंगी और सामाजिक सीमाएं उस सपने को हकीकत बनने से रोकती हैं, तब सरकार का सहारा किसी वरदान से कम नहीं होता।
हिमाचल सरकार स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के माध्यम से ऐसे ही हजारों परिवारों के अपने पक्के मकान के सपने को साकार कर रही है। यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उन पात्र परिवारों को पक्के मकान के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिनके पास खुद की जमीन है लेकिन संसाधनों की कमी उन्हें एक मजबूत छत से वंचित रखती है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गरीबों, जरूरतमंदों और वंचित तबकों के जीवन में बड़ा सुधार लाने को लगातार सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उनका इस ओर विशेष जोर है कि गरीबों-वंचितों को समुचित सरकारी सहायता प्रदान की जाए। उनके दिशा निर्देशों के अनुरूप ऊना जिले में सभी पात्र लोगों को योजना में कवर करने के लिए काम किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






