बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का पंजीकरण जरूरी, पुलिस विभाग कर रहा कार्रवाई

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बाहरी राज्यों से लोगों का आवागमन अत्यधिक बढ़ता जा रहा है । जिसको देखते हुए प्रशासन ने ऐसे लोगों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया है। शहर में बिना पंजीकरण कार्य करने वाले लोगों पर पुलिस विभाग कार्रवाई करेगा

Apr 10, 2025 - 13:03
 0  11
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का पंजीकरण जरूरी, पुलिस विभाग कर रहा कार्रवाई

मवेशियों के अवशेष मिलने के बाद से प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने वालों पर कसा शिंकजा

अवैध रूप से इधर उधर सड़कों किनारे फल सब्जी बेचने वाले बाहरी क्षेत्र लोगों पर भी की कार्रवाई

यंगवार्ता न्यूज़ -पांवटा साहिब   10-04-2025

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बाहरी राज्यों से लोगों का आवागमन अत्यधिक बढ़ता जा रहा है । जिसको देखते हुए प्रशासन ने ऐसे लोगों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया है। शहर में बिना पंजीकरण कार्य करने वाले लोगों पर पुलिस विभाग कार्रवाई करेगा । 

बीते दिनों हिंदू संगठनों द्वारा भी बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों का पंजीकरण करने की मांग की गई थी। जिसके बाद से प्रशासन भी ऐसे लोगों का पंजीकरण कर रहा है ।  मीडिया से बात करते हुए एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि बाहरी राज्यों से हिमाचल में कार्य करने आने वाले लोगों का पंजीकरण करना अनिवार्य है। लेकिन कुछ लोग बिना पंजीकरण यहां अपने काम धंधे चला रहे हैं। 

 जिनका पंजीकरण करने को लेकर पुलिस विभाग कार्य कर रहा है। उन्होंने लोगों से भी मांग की उनके आसपास एवं उनके यहां कार्य करने वाले बाहरी क्षेत्र के लोगों का पंजीकरण अवश्य करवाएं।  

किराए पर मकान या फिर दुकान देने से पहले पुलिस थाना में ऐसे लोगों का पंजीकरण करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी क्षेत्र में संदिग्ध एवं अपराधिक गतिविधि होती है तो पुलिस को ऐसे लोगों की पहचान करने में आसानी होती है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow