गागल शिकोर स्कूल में फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट द्वारा वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल शिकोर में फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट द्वारा वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को वन्य जीवन के संरक्षण में निहित मानव अस्तित्व के बारे में बताया गया ......

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 06-10-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल शिकोर में फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट द्वारा वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को वन्य जीवन के संरक्षण में निहित मानव अस्तित्व के बारे में बताया गया। स्कूल में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जो वन्य प्राणियों के संरक्षण से संबंधित थी, का आयोजन किया गया।
जिसमें स्कूल के तीनों हाउस के छात्रों ने भाग लिया तथा बहुत ही तनमय्यता से प्रश्नों के उत्तर दिए । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को श्रीमती वंदना शर्मा टीजीटी (साइंस ) द्वारा संचालित किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पहला स्थान सरस्वति हाऊस के अरु पंवार, विकास पंवार तथा दिव्यांश ठाकुर की टीम ने प्राप्त किया, दूसरा स्थान सुभाष हाऊस के स्नेहा ठाकुर, दक्षिता शर्मा तथा नव्या चौहान की टीम ने प्राप्त किया।
तीसरे स्थान पर लक्ष्मी हाऊस के अक्षय ठाकुर, साक्षी ठाकुर तथा नव्या ठाकुर की टीम रही। सभी प्रतिभागियों को फ्रेंड्स ऑफ़ फारेस्ट द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए । फ्रेंड्स ऑफ़ फारेस्ट के जिला महासचिवडॉक्टर दीनदयाल वर्माजी नेइस अवसर पर स्वयंरचित एक लाख रुपए की पुस्तक स्कूल को भेंट करने की घोषणा की।
फ्रेडस आफ फॉरेस्ट के जिला अध्यक्ष डा० प्रदीप शर्मा ने इस अवसर पर छात्रों का पर्यावरण व वन्य प्राणियों के संरक्षण में सहयोग तथा इसे जीवन जीने की राह बनाने का आहवाहन किया। प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने इस अवसर पर छात्रों को वऱ्य जीवन के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों के अतिरिक्त फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट के जिला संयुक्त सचिव ईश्वर चंद्र शर्मा, नाहन मंडल के महासचिव श्री दिलीप सिंह , सचिव श्री हिमेश कुमार चौहान, सदस्य सुरेंद्र कुमार शर्मा,नारायण शर्मा व स्वरूप सिंह।
फ्रेंड्स ऑफ़ फारेस्टसमय-समय परविभिन्नसंगठनों स्कूल में तैयारी में पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इससे पूर्व भी वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर सिंबल वाडा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के साथ मिलकर फ्रेंडशिप फॉरेस्ट द्वारा आयोजित किया गया था।
What's Your Reaction?






