चमोली के नंदानगर में फटा बादल, पांच लोगों के लापता होने की सूचना
उत्तराखंड में चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटने की सूचना मिली है। नंदानगर तहसील के कुंत्री गांव में बादल फटा, वहीं धुर्मा गावं मे भी भारी वर्षा के कारण 4-5 भवनों के मलने में दब जाने की सूचना

न्यूज़ एजेंसी - चमोली 18-09-2025
उत्तराखंड में चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटने की सूचना मिली है। नंदानगर तहसील के कुंत्री गांव में बादल फटा, वहीं धुर्मा गावं मे भी भारी वर्षा के कारण 4-5 भवनों के मलने में दब जाने की सूचना है। कुछ लोग भी लापता बताए जा रहे हैं। मोक्ष नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से ये घटना हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली मे भारी वर्षा के कारण मलबा आने से 06 भवन पूर्ण छतिग्रस्त हुए है घटना मे पांच लोग लापता है वहीं दो को बचा लिया गया है।
एसडीआरएफ टीम नंदप्रयाग पंहुच गयी है, एनडीआरएफ भी नन्द प्रयाग के लिए गोचर से रवाना हो गयी है। सीएमओ द्वारा जानकारी दी गयी कि मेडिकल टीम,तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी हैं।
What's Your Reaction?






