डॉ दीनदयाल वर्मा के काव्य नाटक "तपस्या" क प्रकाशन की प्रबंध निदेशक मीरा वर्मा ने किया विमोचन

बैसाखी पर्व के पावन अवसर पर जाने माने साहित्यकार डॉ दीनदयाल वर्मा के काव्य नाटक तपस्या का आज रश्मि प्रकाशन की प्रबंधक निदेशक मीरा वर्मा द्वारा विमोचन किया गया। इस मौके पर करीब आधा दर्जन कवि एवं साहित्यकार भी मौजूद रहे

Apr 13, 2025 - 13:36
 0  20
डॉ दीनदयाल वर्मा के काव्य नाटक "तपस्या" क प्रकाशन की प्रबंध निदेशक मीरा वर्मा ने किया विमोचन

प्रदेश सरकार से अधिक से अधिक भाषा अकादमी खोलने की अपील

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    13-04-2025

बैसाखी पर्व के पावन अवसर पर जाने माने साहित्यकार डॉ दीनदयाल वर्मा के काव्य नाटक तपस्या का आज रश्मि प्रकाशन की प्रबंधक निदेशक मीरा वर्मा द्वारा विमोचन किया गया। इस मौके पर करीब आधा दर्जन कवि एवं साहित्यकार भी मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए साहित्यकार दीनदयाल वर्मा ने कहा कि यह काव्य संग्रह उनका तीसरा काव्य नाटक है। इससे पूर्व उनके दो काव्य नाटक गुरु दक्षिणा तथा प्रेम पुष्प प्रकाशित हो चुके हैं जो काफी चर्चित रहे हैं। देश के विभिन्न शहरों में इनका मंचन एवं रेडियो प्रसारण हुआ है। 

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई  ने भी उनके नाटक गुरु दक्षिणा की प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि यह उनकी 12वीं पुस्तक है जो प्रकाशित हुई है। इससे पूर्व उनके कहानी संग्रह,उपन्यास और कई काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं और लोगों ने इन्हें खूब पसंद किया है।

इस मौके पर दीनदयाल वर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार को अधिक से अधिक पुस्तकालय खोलने चाहिए जिसमें हिमाचल के लेखकों की पुस्तके उपलब्ध हो उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि अन्य शहरों के कवियों की पुस्तकें पुस्तकालय में मिलती है। जिसके कारण हिमाचल के कवियों को आगे आने का मौका नहीं मिलता है। 

ऐसे में स्थानीय कवियों को प्रोत्साहित करने के लिए और युवा पीढ़ी को साहित्यिक तरफ आकर्षित करने के लिए सरकारी स्तर पर भी प्रयास किए जाने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसा भी सुनने को मिला है कि सरकार भाषा अकादमी को बंद करने का प्रयास कर रही है जो कि न्याय संगत नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow