दर्दनाक : ओवरटेक करने की जल्दबाजी में 22 वर्षीय युवक की मौत 

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं ओवरटेक करने की जल्दबाजी में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। हादसा आरटीओ के पास क्रॉसिंग–ओल्ड बस स्टैंड सड़क पर उस वक्त हुआ, जब बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था

Oct 28, 2025 - 14:36
 0  43
दर्दनाक : ओवरटेक करने की जल्दबाजी में 22 वर्षीय युवक की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    28-10-2025

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं ओवरटेक करने की जल्दबाजी में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। हादसा आरटीओ के पास क्रॉसिंग–ओल्ड बस स्टैंड सड़क पर उस वक्त हुआ, जब बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। 

इसी दौरान उसने अचानक मोड़ लिया, बाइक असंतुलित हुई और वह सड़क पर जोर से गिर पड़ा। घटना सोमवार सुबह हुई। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। 

मृतक की पहचान 22 वर्षीय विक्की निवासी ठियोग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विक्की रोज की तरह बाइक से जा रहा था, लेकिन ओवरटेक की एक छोटी-सी भूल उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गई। पुलिस ने शिकायतकर्ता चमन लाल के बयान पर थाना बालूगंज में बीएनएस की धारा 281 और 106 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। 

शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक को सड़क से हटाया और जांच शुरू की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow