दर्दनाक : रसोई घर में आग लगने से 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत

सुंदरनगर के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। गांव कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुंदरनगर में मध्य रात्रि को रसोई घर में आग लगने से 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत

Jan 12, 2026 - 15:06
 0  17
दर्दनाक : रसोई घर में आग लगने से 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - सुंदरनगर    12-01-2026

सुंदरनगर के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। गांव कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुंदरनगर में मध्य रात्रि को रसोई घर में आग लगने से 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतका की पहचान हिमी देवी पत्नी स्व. बंगालू राम, निवासी गांव भरमोढ, डा. सिलहनू, तहसील चच्योट, जिला मंडी के रूप में हुई है। 

हिमी देवी अपने दामाद परस राम उर्फ कालू राम के पास गांव कुशला में रह रही थीं।बताया जा रहा है कि रात के समय अचानक रसोई घर में आग भड़क उठी, जिसकी चपेट में आने से वृद्धा पूरी तरह जल गई। आगजनी की इस घटना में रसोई सहित करीब 5 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। पुलिस के अनुसार इस हादसे को लेकर किसी पर भी संदेह नहीं जताया गया है। 

मामले की जांच के लिए आरएफएसएल टीम मंडी को मौके पर बुलाया गया है। टीम द्वारा निरीक्षण के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सपुर्द किया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow