बागवानी सचिव सी0 पाल रासू ने धडवाहन शिवा कलस्टर का किया निरीक्षण

बागवानी सचिव सी0 पाल रासू ने आज बल्ह क्षेत्र के धड़वाहन सैहल शिवा कलस्टर का दौरा किया तथा इस शिवा कलस्टर के अंतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों से परियोजना से संबंधित जानकारी हासिल की

Dec 2, 2024 - 13:16
 0  4
बागवानी सचिव सी0 पाल रासू ने धडवाहन शिवा कलस्टर का किया निरीक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    02-12-2024

बागवानी सचिव सी0 पाल रासू ने आज बल्ह क्षेत्र के धड़वाहन सैहल शिवा कलस्टर का दौरा किया तथा इस शिवा कलस्टर के अंतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों से परियोजना से संबंधित जानकारी हासिल की।

बागवानी सचिव सी0 पाल रासू को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया कि इस परियोजना के अंतर्गत थड़वाहन में 17 हेक्टेयर भूमि को कवर किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से अमरूद की फसल लगाई गई है, जिसमें ललित, स्वेता, हिसार सफेदा इत्यादि प्रजाति के पौधे लगाए गए हैैं। इसमें लगभग 1667 पौधों से फल के नमूने आना आरंभ हो गए हैं। 

दो बागवानों ने अभी अपने फल बेचने भी आरंभ कर दिए हैं। बागवानी सचिव सी0 पाल रासू ने बताया कि शिवा परियोजना प्रदेश के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने वर्तमान पीढ़ी से पारंपरिक खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर बागवानी की आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर बल दिया तथा कहा कि बागवानी से जुड़ने वालों को सरकार हरसंभव मदद प्रदान कर रही है। 

इस अवसर बागवानी विभाग के उप-निदेशक डॉ0 संयज गुप्ता, विषयवाद विशेषज्ञ डॉ0 राजेश शर्मा, उद्योग विकास अधिकारी डॉ शिवाली धीमान, सहायक उद्यान विकास अधिकारी दीना नाथ सैणी, उद्यान विकास अधिकारी प्रीतिका सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow