अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत
प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं टिहरा क्षेत्र के पाड़च्छू में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। सुबह साढ़े चार बजे के करीब एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी
यंगवार्ता न्यूज़ - सरकाघाट 09-11-2025
प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं टिहरा क्षेत्र के पाड़च्छू में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। सुबह साढ़े चार बजे के करीब एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक ओमा देवी पत्नी सनी कुमार निवासी गांव डबरोग सरकाघाट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन चंद्रकला गंभीर रूप से घायल है।
घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती किया गया है। हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?

