नाहन शहर में MC ने लागू की नई सफाई व्यवस्था, खुलें में कूड़ा फेंकने पर कटेंगे चालान
स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता की तरफ कदम बढ़ाते हुए नाहन शहर में नगर परिषद ने नई सफाई व्यवस्था को लागू किया है शहर में कई भी खुले में कूड़ा फेंकने पर अब नगर परिषद द्वारा चालान किए जाएगे

दुकानदारों से भी सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-03-2025
स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता की तरफ कदम बढ़ाते हुए नाहन शहर में नगर परिषद ने नई सफाई व्यवस्था को लागू किया है शहर में कई भी खुले में कूड़ा फेंकने पर अब नगर परिषद द्वारा चालान किए जाएगे। शहर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर परिषद ने नई कार्य योजना तैयार की है।
जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और इस बाबत सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ सफाई निरीक्षकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है।
उन्होंने कहा कि शहर में यदि अब कोई भी व्यक्ति कूड़ा खुले में फेंकते पाया जाता है तो ऐसे लोगों के चालान की व्यवस्था की गई है ताकि लोग खुले में कूड़ा ना फेंके। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर रात के समय कूड़ा फेंका जाता है।
ऐसे लोगों के खिलाफ भी अब नगर परिषद कार्रवाई करेंगे क्योंकि इससे गंदगी फैलती है साथी ऐसे स्थान पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लग जाता है।उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में नगर परिषद द्वारा कूड़े कचरे को ठिकाने लगाने के लिए नए वाहनों की खरीद की जा रही है। सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए नगर परिषद द्वारा लोगो से सहयोग की अपील की जा रही है।
What's Your Reaction?






