शिक्षा मंत्री ने पच्छाद मेंलगभग 1 करोड़ 51 लाख के  किए उद्घाटन एवं शिलान्यास 

प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना लागू की गई है । इस योजना का उद्देश्य विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, तलाकशुदा महिलाओं और दिव्यांग अभिभावकों को अपने बच्चों का पालन पोषण और शिक्षा प्रदान करने में सहयोग प्रदान करना है

Dec 23, 2024 - 21:01
 0  9
शिक्षा मंत्री ने पच्छाद मेंलगभग 1 करोड़ 51 लाख के  किए उद्घाटन एवं शिलान्यास 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     23-12-2024

प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना लागू की गई है । इस योजना का उद्देश्य विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, तलाकशुदा महिलाओं और दिव्यांग अभिभावकों को अपने बच्चों का पालन पोषण और शिक्षा प्रदान करने में सहयोग प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रतिमाह  ₹1000 का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की फीस और छात्रावास व्यय के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

यह उद्गार शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में लगभग एक करोड़ से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार-टिकरी के नये भवन की आधारशिला रखने के  उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों को शिक्षा के लिए आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने को दृढ़ संकल्प है ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्राप्त हो सके

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला डॉ वाई एस परमार का जिला है ओर पच्छाद से मेरा अटूट संबंध हैं, इसलिए पच्छाद राजगढ़ से आई मांगों को मना नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की मांगों को चरणबद्ध तरीके से इन्हें धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानगढ़ का नामकरण शहीद नायक राजेश के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 15000 रुपए देने की भी घोषणा की।

इससे पहले स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य ऋपिपाल शर्मा ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।इसके  उपरांत  शिक्षा मंत्री ने नारंग में  51 लाख रुपए से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंजी के साइंस ब्लाक भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल में साइंस ब्लाक न होने के कारण विद्यार्थियों को पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था परन्तु अब इस भवन के बन जाने से विद्यार्थियों को बैठने की अतिरिक्त सुविधा प्राप्त होने के साथ साथ विज्ञान विषय में पढ़ाई की सुविधा भी प्राप्त होगी।
             
उन्होंने  कहा कि इस नये साइंस ब्लाक में विद्यार्थियों को तीन लैब, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम तथा लाइब्रेरी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिनकी उन्हें आवश्यकता है और अब जमा एक व दो कक्षा के विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल के लिए मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा।स्कूल के मुख्याध्यापक प्रदीप सिंह गार्नेट एवं पूर्व विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने मुख्य अतिथि को शाल, लोइयां व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंजी के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें 15000 रुपए देने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार-टिकरी तथा कुंजी में स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा उनके शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
 
इस अवसर पर  जी.आर. मुसाफिर पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष, विधानसभा,  आनन्द परमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रधान ग्राम पंचायत धार टिकरी अरूणा, एसडीएम  पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा, परिक्षा चौहान, देवेंद्र शास्त्री, बीडीसी सदस्य नीलम शर्मा, उप मंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद गुप्ता, महिला मंडल, नव युवक मंडल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow