सर्विस विद स्माइल मोटो के साथ होगा कार्य,जल्द ओपीडी में शुरू होगी स्कैन एंड शेयर की सुविधा
आभा आईडी धारकों के लिए जल्द ही डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में स्कैन एंड शेयर की सुविधा शुरू की जा रही है। डॉ अजय पाठक ने आज मेडिकल कॉलेज में MS का कार्यभार संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताएं गिनवाते हुए कहा

मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन मरीजों को उपलब्ध होगी सभी दवाएं
डॉ अजय पाठक ने MS का कार्यभार संभालने के बाद गिनवाई प्राथमिकताएं
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-03-2025
आभा आईडी धारकों के लिए जल्द ही डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में स्कैन एंड शेयर की सुविधा शुरू की जा रही है। डॉ अजय पाठक ने आज मेडिकल कॉलेज में MS का कार्यभार संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताएं गिनवाते हुए कहा।
मीडिया से बात करते हुए MS डॉक्टर अजय पाठक ने कहा कि डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मकसद से सर्विस विद स्माइल मोटो के साथ कार्य किया जाएगा। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि ओपीडी में जल्द ही स्कैन एंड शेयर की सुविधा भी शुरू की जा रही है ताकि जिन लोगों की आभा आईडी बनी है उन लोगों को पर्ची बनवाने के लिए कतार में खड़ा ना होना पड़े।
इसके अलावा आयुष्मान कार्ड और हिम केयर कार्ड धारकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन मरीजों को और विशेष कर इमरजेंसी में उपचार आधीन मरीजों को आवश्यक दवाएं और अन्य उपकरण अस्पताल से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।
What's Your Reaction?






