प्रदेश के सस्ते राशन की दुकानों में जनवरी महीने का राशन पहुँचना शुरू
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन माह से चीनी का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं का अब इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश की उचित मूल्य की दुकानों में चीनी की सप्लाई इस माह से पहुंचना शुरू हो गई है। उपभोक्ताओं को डिपो में जनवरी की चीनी का कोटा ही दिया जाएगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-01-2026
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन माह से चीनी का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं का अब इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश की उचित मूल्य की दुकानों में चीनी की सप्लाई इस माह से पहुंचना शुरू हो गई है। उपभोक्ताओं को डिपो में जनवरी की चीनी का कोटा ही दिया जाएगा।
सस्ते राशन की दुकानों में जनवरी महीने का राशन पहुंचना शुरू हो गया है। लेकिन उपभोक्ताओं को पिछले तीन माह से सस्ते राशन की दुकानों में चीनी का कोटा नहीं मिल रहा था, इस कारण उपभोक्ताओं को बाजार से चीनी खरीदकर अतिरिक्त खर्चा करना पड़ रहा था। लेकिन अब उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत है।
हिमाचल प्रदेश में करीब 19.5 लाख राशन कार्डधारक हैं। बता दें कि शिमला से नवंबर माह में चीनी का टेंडर न होने के कारण प्रदेश के डिपुओं में चीनी की सप्लाई नहीं पहुंच रही थी।
डिपो संचालक दुकानों में पड़े अतिरिक्त कोटे को ही उपभोक्ताओं में वितरीत कर रहे थे। जबकि प्रदेश के काफी उपभोक्ता चीनी से वंचित थे, लेकिन इस बार उपभोक्ताओं को केवल जनवरी माह का कोटा ही दिया जाएगा।
What's Your Reaction?

