पांवटा साहिब में कहर बनकर टूटी कुदरत , 100 बीघा से अधिक भूमि बर्बाद , 20 परिवार बेघर

सिरमौर जिले में लगातार बारिश अब आफत बनकर टूट रही है। बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ताज़ा मामला सालवाला पंचायत के अबीवाला गांव का है, जहां कुदरत के कहर ने तबाही की ऐसी तस्वीर खड़ी कर दी कि लोग अब भी दहशत में हैं। गांव की करीब 100 बीघा भूमि पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी है,20 से अधिक परिवारों के खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं। कई गौशालाएं मिट्टी में दब गईं

Aug 29, 2025 - 19:54
 0  7
पांवटा साहिब में कहर बनकर टूटी कुदरत , 100 बीघा से अधिक भूमि बर्बाद , 20 परिवार बेघर
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  29-08-2025

सिरमौर जिले में लगातार बारिश अब आफत बनकर टूट रही है। बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ताज़ा मामला सालवाला पंचायत के अबीवाला गांव का है, जहां कुदरत के कहर ने तबाही की ऐसी तस्वीर खड़ी कर दी कि लोग अब भी दहशत में हैं। गांव की करीब 100 बीघा भूमि पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी है,20 से अधिक परिवारों के खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं। कई गौशालाएं मिट्टी में दब गईं। 
बकरियां और मवेशी पानी के तेज बहाव में दब गए। ग्रामीण पिछले 12 घंटे से जान बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों का दर्द सुनकर हर कोई भावुक हो गया। महिलाओं और बेटियों ने बताया कि वे घरों में कैद होकर रह गए हैं और गांव से बाहर निकलने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। दोपहरिया खड्ड का पानी इतना रौद्र रूप ले चुका है कि पूरा गांव तबाही के मंजर में डूब गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी तबाही के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई राहत या मुआवजा नहीं दिया गया। 
किसान भूखे-प्यासे मजबूरी में जी रहे हैं। उनका साफ कहना है कि सरकार और प्रशासन को तुरंत राहत राशि उपलब्ध करानी चाहिए ताकि लोग कुछ राहत की सांस ले सकें। सालवाला पंचायत ही नहीं, बल्कि पूरुवाला का मुख्य बाजार भी पूरी तरह पानी में डूब गया है। दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि हमारी मेहनत की कमाई, खेत-खलिहान, मवेशी सब पानी में समा गए हैं। अब हमें सरकार से ही उम्मीद है कि जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जाए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow