यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-11-2025
किसानों और श्रमिकों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भी देशव्यापी आह्वान पर हिमाचल किसान सभा और CITU बैनर तले किसान, श्रमिक संगठन सड़कों पर उतरे और उपायुक्त सिरमौर के जरिए देश के राष्ट्रपति को एक मांग पत्र भेजा। मीडिया से बात करते हुई हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह तवर ने बताया कि किसानों और श्रमिक संगठनों की कई ऐसी मांगे हैं जो लंबे समय से चली आ रही है।
मगर इस तरफ न तो केंद्र और ना ही प्रदेश सरकार ध्यान दे रही है इसकी विपरीत ऐसी नीतियां बनाई जा रही है जो किसानों और बागवानों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाकर प्रदेश के भीतर बिजली का निजीकरण किया जा रहा है इससे आम जनता के ऊपर एक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है वहीं उन्होंने न्यू कॉरपोरेशन पॉलिसी का भी विरोध जताया।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार जमीनों से लोगों की बेदखली की जा रही है जिसे लेकर सरकार गंभीर नहीं है और कई जिलों के लोग इस मामले सामने आए हैं।
जहां सरकार कोर्ट के आदेशों के बाद भी बेदखली कर रही है। उन्होंने यह भी काफी हिमाचल प्रदेश में साल 2023 और 2025 में आपदा के कारण लोगों को जो नुकसान पहुंचा है उसका मुआवजा अभी तक लोगों को नहीं मिल पाया है जो बेहद निंदनीय है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश के कई जिले जंगली जानवरों के आतंक से प्रभावित है जिसमें जिला सिरमौर भी शामिल है यहां किसानों बागवानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है मगर इस दिशा में भी आवश्यक कदम नहीं उठाई जा रहे है।