पीएम उषा योजना के तहत छात्राओं को मिलेगी हॉस्टल सुविधा , पीजी कॉलेज नाहन में 9.50 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण 

केंद्र सरकार की पीएम उषा योजना के तहत प्रदेश के सबसे पुराने कॉलेजों में शुमार डॉ वाई एस परमार नाहन कॉलेज की छात्राओं को हॉस्टल सुविधा मिलने जा रही है। इस हॉस्टल के बनने से यहां दूरदराज इलाकों से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को सुविधा मिल पाएगी

Nov 26, 2025 - 20:05
Nov 26, 2025 - 20:24
 0  4
पीएम उषा योजना के तहत छात्राओं को मिलेगी हॉस्टल सुविधा , पीजी कॉलेज नाहन में 9.50 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  26-11-2025

केंद्र सरकार की पीएम उषा योजना के तहत प्रदेश के सबसे पुराने कॉलेजों में शुमार डॉ वाई एस परमार नाहन कॉलेज की छात्राओं को हॉस्टल सुविधा मिलने जा रही है। इस हॉस्टल के बनने से यहां दूरदराज इलाकों से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को सुविधा मिल पाएगी। 
कॉलेज नाहन के प्राचार्य डॉ विभव शुक्ला ने बताया कि कॉलेज परिसर में केंद्र सरकार की पीएम उषा योजना के तहत 9.50 करोड़ रुपए की लागत से गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है जिस पर करीब 3 करोड़ रुपए की राशि अभी तक खर्च की जा चुकी है और निर्माण कार्य लगातार प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इस हॉस्टल में 120 छात्राओं के रहने का प्रावधान है और प्रबंधन की कोशिश है कि इसमें 150 छात्राओं के रहने की व्यवस्था की जाए। 
कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि इस कॉलेज में जिला में जिला के दूरदराज इलाकों से छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने पहुंचती है ऐसे में आने वाले समय में उन छात्राओं के लिए हॉस्टल सुविधा कारगर साबित होगी उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द इस हॉस्टल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow