बद्दी में जल्दी ही आधुनिक आईएसबीटी का होगा निर्माण,जल्द सुरु होगा काम  : अगिनहोत्री 

उपमुख्यमंत्री मुकेश अगिनहोत्री ने कहा कि बद्दी में जल्दी ही आधुनिक आईएसबीटी बनाया जाएगा। यहां जल्दी ही काम शुरू होगा। विधायक राम कुमार ने शून्य काल में बद्दी आईएसबीटी का मामला उठाया

Aug 30, 2025 - 13:26
 0  8
बद्दी में जल्दी ही आधुनिक आईएसबीटी का होगा निर्माण,जल्द सुरु होगा काम  : अगिनहोत्री 

यंगवार्ता न्यूज़ -  बद्दी    30-08-2025

उपमुख्यमंत्री मुकेश अगिनहोत्री ने कहा कि बद्दी में जल्दी ही आधुनिक आईएसबीटी बनाया जाएगा। यहां जल्दी ही काम शुरू होगा। विधायक राम कुमार ने शून्य काल में बद्दी आईएसबीटी का मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि यह लंबे समय से लटका हुआ है। 

इस पर मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बद्दी एशिया का सबसे बड़ा उद्योग क्षेत्र है और उसके मुताबिक ही यहां पर बेहतरीन अड्डा बनाया जाएगा। शून्यकाल में मामला उठाते हुए विधायक दीपराज ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सीआरएफ के तहत 32 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे।

इसी तरह रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 56 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए है। इनके तहत होने वाले कार्यों के लिए 3-4 बार टेंडर केंसिल हो चुके हंै। उन्होंने सरकार से रामपुर व करसोग के लिए टेंडर लगाने का आग्रह किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow