बिशप कॉटन स्कूल शिमला के तीन नाबालिग छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता

स्कूल प्रशासन में मचा हड़कंप , शनिवार को पास आउट लेकर स्कूल से निकले थे तीनों छात्र  जांच में जुटी पुलिस , कहां गायब हो गए छठी कक्षा के तीनों नाबालिग छात्र  देर शाम तक नहीं लौटे हॉस्टल तो प्रशासन ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला  देश के प्रसिद्ध स्कूलों में शुमार है बिशप कॉटन  स्कूल वर्ष 1859 में शिमला में स्थापित हुआ बीसीएस स्कूल  देश-विदेश के छात्र ग्रहण करते हैं शिक्षा , सीसीटीवी फुटेज में माल रोड पर भी नजर आए तीनों छात्र 

Aug 10, 2025 - 16:11
Aug 10, 2025 - 16:18
 0  172
बिशप कॉटन स्कूल शिमला के तीन नाबालिग छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  10-08-2025
हिल क्वीन शिमला के प्रसिद्ध बिशप कॉटन स्कूल ( बीसीएस ) के तीन छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए , जिसके चलते स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताते हैं कि बिशप कॉटन स्कूल ( बीसीएस ) के यह तीनों छात्र शनिवार को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर स्कूल से पास आउट लेकर निकले थे , लेकिन शाम जब 5:00 बजे तक वापस नहीं लौटे तो स्कूल प्रशासन ने न्यू शिमला पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों पर जांच पड़ताल शुरू की तो पाया कि यह छात्र माल रोड पर भी नजर आए।  लेकिन उसके बाद इन छात्रों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने बच्चों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है। 
पुलिस द्वारा शिमला के आसपास तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही गाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही है। बताते हैं कि देर रात तक बच्चों का कोई पता नहीं चला , जिससे चलते यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो यह बच्चे रास्ता भटक गए हैं या फिर बिन बताए ही कहीं चले गए हैं। यही नहीं बच्चों के अपहरण की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा दिल्ली , हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस से भी संपर्क किया गया है। आपको बता दें कि शिमला स्थित बिशप कॉटन स्कूल देश के चर्चित बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। जहां देश-विदेश के छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। हर सप्ताह के तरह इस सप्ताह भी शनिवार को बच्चे आउटिंग डे पर आए थे बाकी बच्चे तो समय पर वापस पहुंच गए , लेकिन यह तीनों छात्र वापस नहीं पहुंचे , जिसके चलते स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है। 
गौर हो की शिमला स्थित बिशप कॉटन स्कूल ( बीसीएस ) की स्थापना वर्ष 1859 में की गई थी। यहां देश-विदेश के कई नामी उद्योगपतियों और प्रतिष्ठित परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। यदि वर्तमान की बात करें तो वर्तमान में भी यहां बाहरी राज्यों के काफी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं , लेकिन इतने प्रतिष्ठित स्कूल के तीन छात्र अचानक लापता होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आपको बता दें कि जो तीन छात्र लापता हुए हैं उनमें अंगद, हितेंद्र और विदांश  शामिल है। इनमें से एक छात्र कल्लू का , दूसरा पंजाब के मोहाली का , जबकि तीसरा बच्चा हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। अब पुलिस ने छात्रों की छात्रों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। 
वहीं पुलिस ने तलाशी के लिए कई टीम में गठित की है ताकि छात्रों को शीघ्र ढूंढा जा सके साथ ही स्कूल प्रशासन ने छात्रों के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है ताकि वह भी अपने स्तर पर छानबीन कर सके। शिकायत के आधार पर न्यू शिमला थाने में बीएनएस की धारा 137 बी के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शहर में मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने तीनों बच्चों को अलग-अलग समय पर माल रोड क्षेत्र में देखा था। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। शिमला पुलिस ने बच्चों के परिजनों को मामले की पूरी जानकारी दी है और पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा की पुलिस से भी तत्काल संपर्क स्थापित किया है। 
इससे बच्चों की खोजबीन में तेजी लाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर संभावित स्थान की जांच की जा रही है। बिशप कॉटन स्कूल का ऐतिहासिक महत्व भी इस घटना को खासा संवेदनशील बना देता है। 19वीं सदी में स्थापित यह बोर्डिंग स्कूल अपनी अनुशासन प्रणाली , शैक्षणिक स्तर और खेलकूद गतिविधियों के लिए विख्यात है। यहां पढ़ने वाले छात्र देश-विदेश में नाम कमा चुके हैं। ऐसे प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़े छात्रों के लापता होने से न केवल परिजन बल्कि पूरा स्कूल समुदाय चिंतित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow