महिला की माैत पर गुस्साए लाेगाें ने हाईवे पर शव रखकर किया चक्का जाम , बोले आरोपी को दी जाए फांसी 

हमीरपुर जिला के सलासी क्षेत्र में नाबालिग लड़के द्वारा किए गए हमले में हुई महिला की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर रविवार को जमकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोगों ने सलासी के नजदीक झन्यारा में काँगड़ा-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिला का शव रख प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया

Nov 9, 2025 - 19:08
 0  26
महिला की माैत पर गुस्साए लाेगाें ने हाईवे पर शव रखकर किया चक्का जाम , बोले आरोपी को दी जाए फांसी 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  09-11-2025
हमीरपुर जिला के सलासी क्षेत्र में नाबालिग लड़के द्वारा किए गए हमले में हुई महिला की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर रविवार को जमकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोगों ने सलासी के नजदीक झन्यारा में काँगड़ा-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिला का शव रख प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन लगभग अढ़ाई घंटे तक चला , जिसमें राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों का कहना है कि महिला के साथ हुई इस दरिंदगी को ग्रामीण किसी भी सूरत बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। 
नेशनल हाईवे पर खनियारा में सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हुए हैं तथा शव को मार्ग पर रखकर न्याय की गुहार लगाई जा रही है। इस जघन्य अपराध के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है तथा मृतक महिला को न्याय दिलाने की मांग हो रही है। ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 103 पर महिला के शव को रखकर आरोपी को मौके पर लाने की भी जोरदार मांग उठाई है। ग्रामीणों के इस आक्रोश से नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया इसके उपरांत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि ग्रामीण पुलिस के आश्वासन को भी अनसुना कर आरोपी को मौके पर लाकर प्रस्तुत करने की मांग कर रहे हैं। गौर हो कि 3 नवंबर को शासन क्षेत्र की 43 वर्षीय रंजना कुमारी दोपहर बाद अपने खेतों की तरफ घास लाने के लिए गई हुई थी। 
इस दौरान एक नाबालिग युवक ने गलत नीयत से महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू की तथा विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया। दराटी और डंडे से महिला के ऊपर कई प्रहार किए गए। बुरी तरह से लहूलुहान महिला को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया जहां से उसे पीजीआई रेफर किया गया था। वहां पर उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई है। वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने बाल सुधार गृह भेजा है। हालांकि इस दिल दहला देने वाले मामले में ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं और नेशनल हाईवे 103 जाम कर दिया है। 
पुलिस की तरफ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों के भारी आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलते ही जिलाधीश हमीरपुर अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर, सदर थाना प्रभारी कुलवंत सिंह और एसडीएम संजीत सिंह सहित भारी प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने लोगों को शांत करवाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोग किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे। वहीं सदर विधायक आशीष शर्मा मौके पहुंचे तथा मृतक के रिश्तेदाराें से बात की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow