प्रदेश के सस्ते राशन डिपुओं में हाथों हाथ बिक रहा मक्की का प्राकृतिक आटा  

हमीरपुर और ऊना जिला के सस्ते राशन के डिपुओं में मक्की का प्राकृतिक आटा हाथों हाथ बिक रहा है। प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की के प्राकृतिक आटे की लोगों में अच्छी खासी डिमांड

Jan 27, 2025 - 14:27
 0  12
प्रदेश के सस्ते राशन डिपुओं में हाथों हाथ बिक रहा मक्की का प्राकृतिक आटा  

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     27-01-2025

हमीरपुर और ऊना जिला के सस्ते राशन के डिपुओं में मक्की का प्राकृतिक आटा हाथों हाथ बिक रहा है। प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की के प्राकृतिक आटे की लोगों में अच्छी खासी डिमांड है। यही वजह है कि हमीरपुर और ऊना जिला के डिपुओं में शनिवार शाम तक 280 क्विंटल हिम मक्की आटा बिक चुका है। 

सीविल सप्लाई कॉर्पोरेशन हमीरपुर ने प्रदेश में सबसे पहले हिम भोग आटे की सेल का टारगेट अचीव कर लिया है।बता दें कि सीविल सप्लाई कॉर्पोरेशन हमीरपुर को ऊना और हमीरपुर जिला के करीब 620 सस्ते राशन की दुकानों के माध्यम से 2,96,699 राशनकार्ड धारकों के 11 लाख 47 हजार 973 उपभोक्ताओं को 300 क्विंटल हिम मक्की आटा सेलआउट करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे सीविल सप्लाई कॉर्पोरेशन हमीरपुर अचीव करने के नजदीक पहुंच गया है। 

सीविल सप्लाई कॉर्पोरेशन हमीरपुर अब तक ऊना जिला के 310 सस्ते राशन के डिपुओं और हमीरपुर जिला के 310 सस्ते राशन के डिपुओं के माध्यम से शानिवार शाम तक 280 क्विंटल मक्की आटा डिपुओं के माध्यम से बिक चुका है। शेष 20 क्विंटल आटा भी इस माह के अंत तक बिकने की उ मीद है।

ऐसे में सीविल सप्लाई कॉर्पोरेशन हमीरपुर सबसे पहले टारगेट अचीव करने की तहलीज तक पहुंच गया है। यही नहीं सीविल सप्लाई हमीरपुर राशनकार्ड धारकों को अगले माह भी हमीरपुर और ऊना जिला में 200 क्विटल हिम मक्की आटा मुहैया करवाने जा रहा है, ताकि प्रत्येक राशनकार्ड धारक को हिम मक्की आटा खरीदने को मिल सके।

प्रत्येक डिपो धारक को मक्की का 10 किलो आटा मुहैया करवाया गया था, ताकि प्रत्येक राशन डिपो में उपभोक्ताओं को मक्की का आर्गेनिक आटा खरीदने को मिल सके। डिपुओं में एक किलो और पांच किलो की पैकिंग में राशनकार्ड धारकों को ऑर्गेनिक मक्की का आटा 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मुहैया करवाया गया है। हिम भोग मक्की आटा बिना खाद और बिना दवाई के तैयार किया गया है। ऐसे में मक्की का आटा खाने में भी काफी स्वादिष्ट है। -एचडीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow