यमुनानगर को पछाड़कर सहारनपुर ने पांच विकेट से जीती शिवाजी क्रिकेट ट्रॉफी

उत्तर भारत वीर शिवाजी 29वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। इस फाइनल मैच की खास बात यह रही कि यह मैच व्हाइट बॉल से करवाया गया जिसे जीटी क्लब के निदेशक व पूर्व रणजी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह टोली ने स्पांसर किया तथा खिलाडिय़ों को कलर ड्रेस दी। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेवी व उद्योगपति सुरेश गर्ग मुख्यातिथि , जबकि अरुण गोयल व हरविंदर कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे

Mar 9, 2025 - 16:37
 0  23
यमुनानगर को पछाड़कर सहारनपुर ने पांच विकेट से जीती शिवाजी क्रिकेट ट्रॉफी
  
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  09-03-2025

उत्तर भारत वीर शिवाजी 29वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। इस फाइनल मैच की खास बात यह रही कि यह मैच व्हाइट बॉल से करवाया गया जिसे जीटी क्लब के निदेशक व पूर्व रणजी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह टोली ने स्पांसर किया तथा खिलाडिय़ों को कलर ड्रेस दी। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेवी व उद्योगपति सुरेश गर्ग मुख्यातिथि , जबकि अरुण गोयल व हरविंदर कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच यमुनानगर व सहारनपुर की टीम के बीच हुआ। सहारनपुर की टीम ने टॉस जीतकर यमुनानगर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। 
बल्लेबाजी करते हुए यमुनानगर की टीम ने सिमरन के 37 रन की बदौलत 16 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान सहारनपुर की टीम में कप्तान मयंक ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सहारनपुर की टीम ने दीपक के नाबाद 43 रन की बदौलत 13 ओवर में ही आसानी से 103 रन बनाकर यह फाइनल मैच पांच विकेट से जीत लिया व ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं मैन ऑफ द मैच व बेस्ट गेंदबाज मयंक, बेस्ट बल्लेबाज दीपक, बेस्ट फील्डर प्रिंस रहे। विजेता टीम को 31 हजार रुपए का नकद इनाम व ट्रॉफी दी गई। 
उप-विजेता टीम को ट्रॉफी व 21 हजार का कैश प्राइज दिया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि सुरेश गर्ग ने प्रतियोगिता के आयोजक मधुकर डोगरी को सफल प्रतियोगिता करवाने पर बधाई दी व विजेता रही टीम के खिलाडिय़ों को भी जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मधुकर डोगरी युवाओं को खेलों के लिए जागरूक करते हैं व उनके लिए एक प्लेटफार्म तैयार करते हैं। इसके लिए वह हमेशा बधाई के पात्र हैं। वीर शिवाजी क्लब को एक लाख रुपए की राशि भेंट की। 
वहीं जिला सिरमौर की क्वालिफाइंग टीमों का फाइनल भाटांवाली व भूपपुर की टीम के बीच हुआ, जिसमें भाटांवाली की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच में भूपपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में अनमोल के 20 रन की बदौलत 94 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भाटांवाली टीम ने रोहित के नाबाद 26 रन की बदौलत 12 ओवर में ही 95 रन बनाकर आसानी से यह मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow