युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रशाशन व अभिभावकों का संयुक्त योगदान आवश्यक : उपायुक्त
जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सभागार कक्ष में आज उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला के लोगों को नशे से दूर रहने व इसके दुष्प्रभावों बारे जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांग पिओ 22-07-2025
जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सभागार कक्ष में आज उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला के लोगों को नशे से दूर रहने व इसके दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने के दृष्टिगत कार्य योजना पर विस्तृत विचार-विमर्श कर विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन व युवाओं का इसमें लिप्त होना गहन चिंता का विषय है। नशे की रोकथाम के लिए जितना योगदान प्रशासन, पुलिस व विद्यालयों का होता है उतना ही योगदान अभिभावकों का भी रहता है। अभिभावकों का अपने बच्चों की सामाजिक जिंदगी का ध्यान रखना व बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है।
उपायुक्त ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा स्थापित मानस हेल्पलाइन 1933 के बारे में अवगत करवाया जहां पर नशे से ग्रस्त युवा काउंसलिंग प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला के विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर समय-समय पर नशे के दुष्प्रभावों बारे जिला के विभिन्न विद्यालयों व पंचायत घरों में जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला के स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए गए कि वे जिला में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य जांच शिविरों के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें। इसके अतिरिक्त जनजातीय जिला किन्नौर में नशा मुक्ति केंद्र, युवाओं के लिए पुनर्वास केंद्र व प्रबुद जनता के सहयोग पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी नितिन राणा ने किया व जिला में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने के तहत की जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, राजकीय महाविद्यालय रिकांग पीओ के प्राचार्य डॉ. उत्तम चंद चौहान, उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. कुलदीप डोगरा, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. अरुण गौतम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






