केंद्रीय यूनियन मंत्री किरेन रिजिजू व सांसद कंगना रंनौत का 26 जून से किन्नौर दौरे पर : उपायुक्त किन्नौर

Jun 25, 2025 - 16:03
Jun 25, 2025 - 16:14
 0  16
केंद्रीय यूनियन मंत्री किरेन रिजिजू व सांसद कंगना रंनौत का 26 जून से किन्नौर दौरे पर : उपायुक्त किन्नौर

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर    25-06-2025

उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने बुधवार सुबह  रिकांगपिओ में कहा कि केंद्रीय यूनियन मंत्री किरेन रिजिजू व मंडी लोकसभा की सांसद कंगना रंनौत 26 जून को ज़िला किन्नौर पहुंचेंगे।जहाँ उनका प्रशासन द्वारा स्वागत किया जाएगा। 

डीसी किन्नौर ने कहा कि केंद्रीय यूनियन मंत्री किरेन रिजिजू व कंगना रंनौत लोगों की समस्या सुनेंगे।व ज़िला के मुख्यालय रिकांग पिओ में प्रशासन के साथ केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के जनता को दिए जा रहे लाभ के बारे में बैठक का आयोजन होगा। जिसमे मंत्री रिजिजू प्रशासन के अधिकारियों से केंद्र सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चाएं करेंगे।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू 27 जून को ज़िला किन्नौर के पूह व ज्ञाबुंग में खेल स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।ज़िला का दौरा समाप्त कर वे लाहौल स्पीति ज़िला के लिए रवाना होंगे।उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू व सांसद कंगना रंनौत के सभी प्रकार के व्यवस्थाओ का प्रशासन तैयारी कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow