अनियंत्रित होकर बास्पा नदी में गिरी गाड़ी, हादसे में शिमला के दो वकीलों की मौत

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला किन्नौर के सांगला में रूतरंग के पास बास्पा नदी में दो युवकों के शव मिले हैं। दोनों पेशे से वकील थे। इसमें तेजिंद्र नेगी जिला अदालत चक्कर और साहिल वर्मा हाईकोर्ट में वकालत करते

Nov 8, 2024 - 13:57
Nov 8, 2024 - 18:11
 0  18
अनियंत्रित होकर बास्पा नदी में गिरी गाड़ी, हादसे में शिमला के दो वकीलों की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर     08-11-2024

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला किन्नौर के सांगला में रूतरंग के पास बास्पा नदी में दो युवकों के शव मिले हैं। दोनों पेशे से वकील थे। इसमें तेजिंद्र नेगी जिला अदालत चक्कर और साहिल वर्मा हाईकोर्ट में वकालत करते थे। बुधवार देर रात को पुलिस और गृहरक्षक के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और एक शव को बरामद किया। 

इसके बाद रात को ही शव सामुदायिक अस्पताल सांगला पहुंचाया गया। दूसरे युवक का शव भी वीरवार दोपहर को क्यूआरटी ने बास्पा नदी से बरामद किया। दोनों गाड़ी नंबर एचपी 63 ए 6144 में 2 नवंबर को शादी समारोह में कामरू से पांगी गए थे।

तीन नवंबर को समारोह से वापस आते समय कड़छम-सांगला सड़क पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बुधवार देर रात को बास्पा नदी से किन्नौर जिले के पूह के 26 वर्षीय तेजिंद्र नेगी का शव निकाला गया, जबकि शिमला जिले के चनोग निवासी साहिल वर्मा (27) का शव वीरवार सुबह निकाला गया।

डीएसपी रिकांगपिओ नवीन जाल्टा और थाना प्रभारी सांगला नवनीत सैनी की अगुवाई में पुलिस, गृह रक्षक, अग्निशमन केंद्र सांगला और एनडीआरएफ की क्यूआरटी ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

तहसीलदार सांगला हरदयाल सिंह ने मौके का जायजा लिया। प्रशासन ने परिजनों को 50-50 हजार की फौरी राहत दी। पुलिस ने हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ जब इस हादसे का वकीलों को पता चला तो सब पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाने लगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow