कुल्लू की सैंज घाटी में अचानक भारी बारिश के कारण फटा बादल,हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनी का शेड पूरी तरह बहा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बुधवार सुबह अचानक भारी बारिश के कारण बादल फटने की घटना सामने आई है। इस घटना से जीवा नाला उफान पर आ गया और भारी मात्रा में मलबा नदी में बहकर आया

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 25-06-2025
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बुधवार सुबह अचानक भारी बारिश के कारण बादल फटने की घटना सामने आई है। इस घटना से जीवा नाला उफान पर आ गया और भारी मात्रा में मलबा नदी में बहकर आया। बाढ़ के तेज बहाव में सड़क का बड़ा हिस्सा और एक हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनी का शेड पूरी तरह बह गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बारिश इतनी तेज थी कि सैंज बाजार के आसपास के क्षेत्र भी खतरे की चपेट में आ गए हैं। जीवा नाले में आए बाढ़ के मंजर की कई वीडियो भी सामने आई हैं, जिनमें युवक स्थिति की गंभीरता बताते हुए नजर आ रहे हैं।
बाढ़ के तेज बहाव में एक स्कूटी के बहने की भी खबर है। गनीमत रही कि समय रहते लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए, जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान टल गया। भारी बारिश के कारण आनी-कुल्लू NH 305 फड़ेलनाला के पास और आनी-चवाई मार्ग गुगरा के पास अवरुद्ध हो गए हैं। इसके चलते आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।
What's Your Reaction?






