सोलंगनाला से आगे धुंधी के पास भूस्खलन होने से मनाली-लेह मार्ग बंद
सोलंगनाला से आगे धुंधी के पास भूस्खलन से अटल टनल के रास्ते मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। सोलांग नाला और धुंधी पर यातायात रोक दिया

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 02-10-2024
सोलंगनाला से आगे धुंधी के पास भूस्खलन से अटल टनल के रास्ते मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। सोलांग नाला और धुंधी पर यातायात रोक दिया गया है। बीआरओ जल्द से जल्द सड़क को बहाल कर यातायात को बहाल करने में जुट गया है।
वहीं सड़क बहाली तक वाहनों को वाया रोहतांग दर्रा भेजा जा रहा है।
What's Your Reaction?






