राज्यपाल ने 12वीं हॉफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर ‘‘नशे को मात देंगे एक साथ’’ थीम के साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा आयोजित 12वीं हॉफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-06-2025
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर ‘‘नशे को मात देंगे एक साथ’’ थीम के साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा आयोजित 12वीं हॉफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्यपाल ने कहा कि भारी बारिश के बावजूद पुलिस विभाग द्वारा आयोजित 12वीं हॉफ मैराथन में युवाओं का जोश कम नहीं हुआ। हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में दौड़ में शामिल हुए। नशे के बुराई के खिलाफ समाज के हर वर्ग का जो उत्साह देखने को मिला है वह प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि नशे की बुराई के संदेश को लेकर इस दौड़ में बच्चे, युवा, वृद्ध से लेकर शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति भी इस दौड़ में शामिल हुए, जो प्रसन्नता की बात है। उन्होंने कहा कि ‘‘नशे को मात देंगे एक साथ’’ का यह अभियान हर घर तक पहुंचाने में पुलिस विभाग का यह प्रयास निश्चित तौर पर कारगर सिद्ध होगा। शुक्ल ने कहा, ‘‘यह उत्साह समय ले सकता है लेकिन हिमाचल को नशामुक्त करके ही रहेगा। ’’
उन्होंने कहा कि देवभूमि की गरिमा को पुनर्स्थापित किया जायेगा और नशे को समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को अब दृढ़तापूर्वक इस तरह के जागरूकता अभियानों का हिस्सा बनने की जरूरत है तभी हम समाज से नशे को समाप्त कर सकेंगे।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि हिमाचल को नशामुक्त बनाने में योगदान दें और नशे के खिलाफ हर अभियान को समर्थन प्रदान करें। उन्होंने उपस्थित युवाआंे व धावकों को किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थो से दूर रहने बारे शपथ दिलाई।
राज्यपाल ने इस अवसर पर राज्य पुलिस द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ किया और ‘सिग्नेचर बोर्ड’ पर हस्ताक्षर कर लोगों को नशे के खिलाफ एकजुटता से कार्य करने का संदेश दिया।
इस दौड़ के विजेता को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। दौड़ को चार वर्गां में बांटा गया है, जिसमें हाफ मैराथन, मिनी मैराथन, ड्रीम रन और विशेष रूप से सक्षम प्रतिभागियों के लिए दौड़ शामिल है।
पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस के उच्च अधिकारी तथा अन्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






