सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान

जिला सिरमौर पुलिस ने जिला के विभिन्न हिस्सों में बेरोक-टोक दौड़ रहे ट्रक और डंपरों पर लगाम कसना शुरू कर दी है। गत दिनों जहां पुलिस टीम ने पांवटा साहिब में 27 डंपरों के चालान किए थे , वही गत रात्रि सिरमौर पुलिस ने 19 वाहनों के चालान कर मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर पुलिस ने जिला के कई स्थानों पर ट्रक और डंपरों का निरीक्षण किया

Jun 28, 2025 - 19:20
 0  27
सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान


 यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  28-06-2025

जिला सिरमौर पुलिस ने जिला के विभिन्न हिस्सों में बेरोक-टोक दौड़ रहे ट्रक और डंपरों पर लगाम कसना शुरू कर दी है। गत दिनों जहां पुलिस टीम ने पांवटा साहिब में 27 डंपरों के चालान किए थे , वही गत रात्रि सिरमौर पुलिस ने 19 वाहनों के चालान कर मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर पुलिस ने जिला के कई स्थानों पर ट्रक और डंपरों का निरीक्षण किया। 

जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने पांवटा साहिब , पुरुवाला और कालाअंब में क्रेशर से ले जा रहे खनन की जब जांच की तो जहां आठ वाहन  ओवरलोड पाए गए , वहीं 11 अन्य ट्रक और डंपरों का विभिन्न धाराओं के तहत चालान किए गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर में पुलिस द्वारा नियमों को ताक पर रखकर चल रहे ट्रक और डंपरों पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर पुलिस ने करीब तीन दर्जन से अधिक ट्रक और डंपरों के चालान किए हैं। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गत रात्रि भी पुलिस की अलग-अलग टीमों ने पुरुवाला , पांवटा साहिब और कालाअंब में क्रशर से खनन सामग्री ले जा रहे ट्रक और डंपरों का निरीक्षण किया तो चेकिंग के दौरान पाया गया की 8 वाहनों में क्षमता से अधिक खनन सामग्री पाई गई है , जबकि 11 अन्य वाहनों के नियमों की अवहेलना करने के चलते चालान की गए हैं। उन्होंने कहा कि गत रात्रि जिला सिरमौर में कुल 19 ट्रक और डंपरों के चालान किए हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow