उपायुक्त ने एनएच-70 का निर्माण कर रही कंपनी व मॉर्थ को हेल्पलाईन नंबर जारी करने के दिए निर्देश

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जालंधर-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 के निर्माण में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मॉर्थ) का कार्य कर रही कंपनी व संबंधित एजेंसियों को हेल्पलाईन नंबर जारी करने के निर्देश दिए

Jun 29, 2025 - 10:39
 0  15
उपायुक्त ने एनएच-70 का निर्माण कर रही कंपनी व मॉर्थ को हेल्पलाईन नंबर जारी करने के दिए निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    29-06-2025

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जालंधर-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 के निर्माण में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मॉर्थ) का कार्य कर रही कंपनी व संबंधित एजेंसियों को हेल्पलाईन नंबर जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे निर्माण कार्य से प्रभावित लोगों को आपातकालीन स्थिति में अपनी समस्या का त्वरित हल पाने में आसानी होगी और प्रशासनिक स्तर पर भी और बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सकेगा। 

बैठक में धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर व सरकाघाट से विधायक दलीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। बैठक में प्रत्येक जन समस्या एवं व्यक्तिगत मामलों पर एक-एक करके विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि इस राष्ट्रीय उच्चमार्ग के तीनों पैकेज के लिए निर्माण कंपनी व संबंधित एजेंसियां बरसात की आपातकालीन स्थितियों के लिए अधिकारियों के दूरभाष नंबर जारी करें। इसके अतिरिक्त इनके अधिकारी व ठेकेदार 24 घंटे सम्पर्क के लिए उपलब्ध रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में मंडी से हमीरपुर तक 109 किलोमीटर लम्बे डबललेन सड़क के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करते हुए कार्य से जुड़ी अड़चनों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील स्थलों पर डंगे व सुरक्षा दीवार लगाने तथा कल्वर्ट्स इत्यादि क्लीयर रखने के भी निर्देश दिए गए। पाड़छु पुल के पास जल निकासी की स्थायी व पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में बरसात के मौसम में निर्माण कार्य के कारण लोगों को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए निर्माण कम्पनी को जरूरी दिशानिर्देश दिए गए। साथ ही सड़क निर्माण में लोगों का हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी आवश्यक पग उठाने को कहा गया। 

संबंधित एसडीएम को सड़क निर्माण कार्य से निजी व सरकारी सम्पति को हुए नुकसान का आकलन कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। निर्माण कार्य से जुड़ी कम्पनियों को निर्देश दिए गए कि 30 सितम्बर तक इस मार्ग में निर्मित होने वाली पुलियों, डंगों, सड़कों में पड़े गड्डों को ठीक करने का कार्य पूरा करें। 

बैठक में विधायक चंद्रशेखर ने बताया कि सड़क निर्माण से विभिन्न पेयजल तथा सम्पर्क सड़कों को अधिक नुकसान हुआ है, जिसकी निर्माण कम्पनी द्वारा शीघ्र भरपाई कर लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। सरकाघाट के विधायक दलीप कुमार ने बैठक में अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण से हुए नुकसान व अन्य समस्याओं पर चर्चा की। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. मदन कुमार, एसडीएम मंडी रूपिंदर कौर, सरकाघाट स्वाती डोगरा, कोटली असीम सूद व एसडीएम धर्मपुर जोगिन्दर पटियाल, मॉर्थ के परियोजना निदेशक रोमी धनखड़ सहित निर्माण कंपनी व अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow