शिमला के खेरा गांव में शराब ठेका खोलने का विरोध, पंचायत सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफ़ा
शिमला के चेवड़ी पंचायत के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है। पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर के अलावा महिला मंडलों के साथ नशा निवारण कमेटी ने भी इस्तीफा दिया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-07-2025
शिमला के चेवड़ी पंचायत के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है। पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर के अलावा महिला मंडलों के साथ नशा निवारण कमेटी ने भी इस्तीफा दिया है। इन पंचायत प्रतिनिधियों ने 12 दिन की हड़ताल के बाद सरकार के रवैये को देखते हुए यह फैसला लिया।
पंचायत प्रधान छविंद्र सिंह पाल ने बताया कि सरकार ने 23 मई को शिमला ग्रामीण विधानसभा की चेवड़ी पंचायत के खेरा गांव में शराब का ठेका खोला है, जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। जिन महिलाओं ने शराब के ठेके का विरोध करने के लिए प्रदर्शन किया पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ ही FIR दर्ज कर डाली।
पंचायत प्रधान छविंद्र सिंह पाल ने कहा कि इस दौरान ठेका बंद करने की मांग विभिन्न स्तर पर उठाते रहे, लेकिन उनकी मांग मानने के बजाय हड़ताल करने वाली महिलाओं पर उल्टा एफआईआर की गई। इससे नाराज होकर सभी ने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया।
छविंद्र सिंह पाल ने कहा कि सरकार एक तरफ नशा मुक्ति की बात करती है और दूसरी तरफ जो पंचायतें नशे के खिलाफ आवाज उठा रही हैं, उन पर एफआईआर की जाती है। इसे देखते हुए उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा देने का फैसला लिया है।
What's Your Reaction?






