संगडाह के अन्तर्गत ब्योंग में प्रथम दिवस जय श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह की कथा का आयोजन
उप तहसील हरिपुरधार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ब्योंग टटवा गाँव ब्योंग में 14 सितंबर से 20 सितंबर 2025 तक श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह भर पाठ का आयोजन

लालसिंह - हरिपुरधार 14-09-2025
उप तहसील हरिपुरधार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ब्योंग टटवा गाँव ब्योंग में 14 सितंबर से 20 सितंबर 2025 तक श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह भर पाठ का आयोजन हो रहा है।
इस दौरान गाँव ब्योंग के नव युवक मंडल और समस्त महिला मंडल ब्योंग. महिला मंडल घटाहं. महिला मंडल बालधार. गाणधार आदि सभी गाँव वासी ब्योंग द्वारा पित्रों की शांति के लिए व पित्री ऋण से मुक्ति पाने के लिए हो रहा हे जो की एक मेहल क्षेत्र के लिए मिसाल हें।
यह आयोजन साध्वी महंत कुब्जा गिरी महाराज के सौजन्य से भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जारहा हें। इस दौरान भागवत कथा वाचक आचार्य रामदत शर्मा/शास्त्री की मधुर वाणी सुनने से भक्त वृंद कथा में आकर पंडाल में उचित स्थान हासिल कर व पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
कथा का समय:-11,00 बजे से 2 बजे तक प्रतिदिन रहेगा। 20 सितंबर 2025 को पूर्णाहुति एवम विशाल भंडारे का आयोजन होगा। सभी भक्त गणो से अनुरोध हें की भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य प्राप्त करें।
What's Your Reaction?






