उप-मुख्यमंत्री ने शिमला में हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की ओर से आयोजित नेशनल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का किया शुभारंभ 

हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की ओर से आयोजित नेशनल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया

Sep 14, 2025 - 15:26
Sep 14, 2025 - 15:37
 0  8
उप-मुख्यमंत्री ने शिमला में हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की ओर से आयोजित नेशनल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का किया शुभारंभ 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    14-09-2025

हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की ओर से आयोजित नेशनल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया। दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी शामिल होंगे। 

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसे कोऑपरेटिव जगत का महाकुंभ बताया।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल कोऑपरेटिव मूवमेंट की जननी रही है। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कोऑपरेटिव जगत की हर बड़ी हस्ती शामिल हुई है। दो दिनों तक यहां कोऑपरेटिव सोसाइटी के बीच डेलीब्रेशन होगा। 

1892 में हिमाचल प्रदेश में ही पहले नॉन कोऑपरेटिव सोसाइटी की शुरुआत की गई थी।आज ऐतिहासिक शहर शिमला में नेशनल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग हर बड़ी कॉर्पोरेट हस्ती हिस्सा ले रही है। 

प्रदेश सरकार का अपेक्स बैंक इसका आयोजन कर रहा है इस आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश से कोऑपरेटिव बैंक को बधाई। इस कार्यक्रम से हिमाचल प्रदेश के कोऑपरेटिव सेक्टर को नई ऊर्जा मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow