सामाजिक सुरक्षा के तहत सुखाश्रय योजना के 204 लाभार्थियों को प्रदान की 6,89,451 रुपए की राशि : राहुल जैन

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन की अध्यक्षता में आज यहां ज़िला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के तहत मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना तथा मिशन वात्सल्य की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ज़िला स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण से संबंधित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा बच्चों के समग्र विकास और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के अंतर्गत बच्चों को बेहतर जीवन, सुरक्षा, शिक्षा एवं पुनर्वास की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

Jan 22, 2026 - 19:42
 0  2
सामाजिक सुरक्षा के तहत सुखाश्रय योजना के 204 लाभार्थियों को प्रदान की 6,89,451 रुपए की राशि : राहुल जैन
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  22-01-2026

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन की अध्यक्षता में आज यहां ज़िला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के तहत मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना तथा मिशन वात्सल्य की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ज़िला स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण से संबंधित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा बच्चों के समग्र विकास और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के अंतर्गत बच्चों को बेहतर जीवन, सुरक्षा, शिक्षा एवं पुनर्वास की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाए और बच्चों की जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। 
उन्होंने कहा कि यह योजना लाभार्थियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण है और समन्वित प्रयासों से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि योजना के तहत विभिन्न संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे लाभार्थियों की व्यक्तिगत फाइल तैयार की जाए ताकि उन्हें समय पर सहायता मिलती रही। उन्होंने इस फाइल को नियमित रूप से अद्यतन करने के निर्देश दिए। मिशन वात्सल्य के तहत ज़िला सोलन में 03 बाल-बालिका आश्रम एवं चिल्ड्रन होम कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त एक स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी भी कार्य कर रही है। इनमें 69 बच्चे रह रहे हैं। यहां पर रहने वाले बच्चों को वस्त्र, बिस्तर, खाद्य वस्तुएं आवश्यकता के अनुसार मुहैया करवाई जा रही हैं। साथ ही भोजन भी निर्धारित मानकों के अनुरूप उपलब्ध करवाया जाता है। 
मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना में सोलन ज़िला में अभी तक 204 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत 6,89,451 रुपए की राशि प्रदान की गई। गृह निर्माण के लिए 14 पात्र लोगों को 15.30 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है। ऑफटर केयर होम स्कीम के तहत 09 बच्चों को लाभ प्रदान किया गया है। इसमें 03 लड़के और 06 लड़कियां शामिल हैं। राहुल जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल सरंक्षण अधिनियम के तहत समय-समय पर संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किए जाएं ताकि बाल श्रम तथा बच्चों से भीख मांगने वालों पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके। 
बैठक में ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव आकांक्षा डोगरा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अनिल धौलटा, नगर निगम सोलन के अतिरिक्त आयुक्त चेतन चौहान, स्वास्थ्य विभाग से ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी पुरी, ज़िला आयुष अधिकारी डॉ. निशा वर्मा, ज़िला बाल सरंक्षण अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow