हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल,93 मेडिकल ऑफिसर के तबादला आदेश जारी
स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश में 93 मेडिकल ऑफिसर के तबादला आदेश जारी किए हैं। कोर्ट के आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है। मेडिकल ऑफिसर के तबादलों के साथ ही उनकी नई पोस्टिंग भी कर दी गई
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-12-2024
स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश में 93 मेडिकल ऑफिसर के तबादला आदेश जारी किए हैं। कोर्ट के आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है। मेडिकल ऑफिसर के तबादलों के साथ ही उनकी नई पोस्टिंग भी कर दी गई है। विभाग ने जल्द से जल्द इन्हें नई नियुक्ति पर ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है।
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में इस संबंध में हिमाचल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टरों की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए थे। मेडिकल अफसर की तनाती उन स्वास्थ्य संस्थानों में की गई है जहां डॉक्टर नहीं थे या जहां डॉक्टरों की कमी चल रही थी।
तबादला आदेश जारी होने के बाद दूरदराज के क्षेत्र में चल रही डॉक्टरों की कमी दूर हो सकती है। तबादला सूची जारी होते ही डॉक्टर अपनी अडजस्टमेंट करने में जुट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि जहां पर पोस्टिंग की गई है, डॉक्टर को वहीं ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी।
What's Your Reaction?