हिमाचल में 174 सड़कें, 162 बिजली ट्रांसफार्मर और 755 जल आपूर्ति योजनाएं अभी भी बाधित
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का दाैर लगातार जारी है। शिमला में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। प्रदेश में गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक 204 सड़कें, 192 बिजली ट्रांसफार्मर और 740 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-07-2025
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का दाैर लगातार जारी है। शिमला में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। प्रदेश में गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक 204 सड़कें, 192 बिजली ट्रांसफार्मर और 740 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित रहीं।
मंडी जिले में सबसे अधिक 138 सड़कें, 124 बिजली ट्रांसफार्मर व 137 जल आपूर्ति योजनाएं बंद हैं। इसके अलावा धर्मशाला, नूरपुर और देहरा में 603 पेयजल योजनाएं ठप हैं। आज भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 16 जुलाई तक बारिश का दाैर जारी रहेगा। इस दाैरान कुछ भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, 11 जुलाई के लिए किसी तरह का अलर्ट नहीं है।
बीते 24 घंटों के दाैरान धौलाकुआं में 168.5, बिलासपुर 120.4, मनाली 46.0, जुब्बड़हट्टी 44.2, नगरोटा सूरियां 42.4, पांवटा साहिब 38.4, सुजानपुर टिहरा 37.5, जटोन बैराज 34.6, नाहन 34.1 व गुलेर में 32.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अगले 24 घंटों के दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में कम से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।
What's Your Reaction?

