श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के तीसरे दिन प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़  

श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के तीसरे दिन रविवार को प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में शनिवार को चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नयनादेवी, बजे्रश्वरी देवी, चामुंडा देवी मंदिर में एक लाख 88 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका

Jul 28, 2025 - 11:24
Jul 28, 2025 - 12:06
 0  7
श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के तीसरे दिन प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    28-07-2025

श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के तीसरे दिन रविवार को प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में शनिवार को चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नयनादेवी, बजे्रश्वरी देवी, चामुंडा देवी मंदिर में एक लाख 88 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। बारिश के बीच मां के दर्शनों के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइनें लगी रहीं। 

चिंतपूर्णी में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई थीं। वहीं दूसरे नवरात्र पर प्रदेश के चार शक्तिपीठों में मां के भक्तों ने मइया के चरणों में 44 लाख 68 हजार 421 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। सबसे अधिक नयनादेवी मंदिर में 19 लाख 34 हजार का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। चिंतपूर्णी मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के दूसरे दिन 17 लाख 76 हजार रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। 

तीसरे दिन चिंतपूर्णी मंदिर में 80 हजार श्रद्धालुओं ने शीष नवाया। नयनादेवी मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में 19 लाख 34 हजार रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। तीसरे नवरात्र पर नयनादेवी मंदिर में 60 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया।

नयनादेवी मंदिर अधिकारी संजीव प्रभाकर ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। ज्वालाजी मंदिर में दूसरे नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में पांच लाख 98 हजार 14 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। मंदिर अधिकार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि रविवार को मंदिर में 30 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। 

बज्रश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने एक लाख आठ हजार 407 रुपए चढ़ाए। मंदिर अधिकारी नीलम राणा ने बताया कि नवरात्र के तीसरे दिन आठ हजारश्रद्धालुओं ने माथा टेका। चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र मेले के तीसरे दिन रविवार को दस हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाया। मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि श्रावण अष्टमी नवरात्रों में मइया की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow