सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा,मृतकों के नाम और फर्जी लाभार्थियों को भी आवंटित कर दिया पैसा
हिमाचल प्रदेश में सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मृतकों और फर्जी लाभार्थियों को भी योजनाओं का पैसा आवंटित कर दिया गया। यह पैसा सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत आवंटित हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-01-2026
हिमाचल प्रदेश में सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मृतकों और फर्जी लाभार्थियों को भी योजनाओं का पैसा आवंटित कर दिया गया। यह पैसा सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत आवंटित हुआ है।
वित्तीय सुधार के लिए बनी टास्क फोर्स की समिति की बैठक में यह बात सामने आई है। टास्क फोर्स के अध्यक्ष आईएएस अभिषेक जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे वित्तीय अनियमितता बताया।
सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मृत एवं फर्जी लाभार्थियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें योजनाओं से हटाया जाए। इसे लेकर राज्य सचिवालय में बैठक भी हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं में लंबित धनराशि की समीक्षा और राज्य सरकार की योजनाओं में अनियमितताओं पर रोक लगाना रहा है।
बैठक में सामने आया कि राज्य सरकार की सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना में ऐसे लाभार्थी दर्ज हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उनके नाम पर सरकारी धन का भुगतान जारी है, जिससे सरकारी खजाने पर अनावश्यक बोझ पड़ रहा है।
What's Your Reaction?

