चांशल पीक को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित : अनुपम कश्यप

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत चांशल पीक को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया

Dec 4, 2024 - 16:05
 0  6
चांशल पीक को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित : अनुपम कश्यप

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     04-12-2024

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत चांशल पीक को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिला शिमला का चांशल पीक एक अत्यंत सुंदर एवं रमणीक पर्यटक स्थल है जिसको विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे ।

उपायुक्त ने रोहड़ू निवासी कर्नल एचएस चौहान द्वारा पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु तैयार की गयी विस्तृत रिपोर्ट का अवलोकन किया। उपायुक्त ने कहा कि कर्नल एचएस चौहान द्वारा 1993 से लेकर अब तक चांशल पीक पर अपनी विभिन्न रिपोर्ट तैयार की है। विस्तृत रिपोर्ट में चांशल पीक को पर्यटन की दृष्टि से कैसे विकसित किया जाए, उसकी पूरी जानकारी तैयार की गई है। 

उन्होंने कर्नल एचएस चौहान द्वारा किए गए इन प्रयासों की सराहना की। क्षेत्र को विकसित करने की दृष्टि से सारे रिकॉर्ड को एकत्रित किया जायेगा । रिकॉर्ड एकत्रित होने के उपरांत एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा ताकि क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके। उपमंडलाधिकारी रोहड़ू को वन विभाग के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। 

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, एसडीएम रोहड़ू विजय वर्धन, एसडीएम डोडरा क्वार संजीव कुमार, डीटीडीओ संजय भगवती सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow