पीएमश्री स्कूल में पढ़ने वाली विशेष आवश्यकता वाली छात्राओं को प्रतिवर्ष मिलेगा दो हजार रुपये स्टाइपंड

पीएमश्री स्कूल में पढ़ने वाली विशेष आवश्यकता वाली छात्राओं को दो हजार रुपये प्रतिवर्ष स्टाइपंड मिलेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 2.64 लाख रुपये बजट जारी कर दिया है।  प्रदेश के 11 जिलों की 132 दिव्यांग छात्राओं को इससे लाभ मिलेगा

Nov 27, 2024 - 17:47
Nov 27, 2024 - 17:50
 0  2
पीएमश्री स्कूल में पढ़ने वाली विशेष आवश्यकता वाली छात्राओं को प्रतिवर्ष मिलेगा दो हजार रुपये स्टाइपंड

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    27-11-2024

पीएमश्री स्कूल में पढ़ने वाली विशेष आवश्यकता वाली छात्राओं को दो हजार रुपये प्रतिवर्ष स्टाइपंड मिलेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 2.64 लाख रुपये बजट जारी कर दिया है।  प्रदेश के 11 जिलों की 132 दिव्यांग छात्राओं को इससे लाभ मिलेगा। यह राशि सीधे उनके खाते में जाएगी। 

प्रदेश में कुल्लू की सबसे अधिक 28 छात्राएं योजना में शामिल की गई हैं। किन्नौर जिले से कोई छात्रा योजना में शामिल नहीं है। पीएमश्री योजना दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की दिशा में एक पहल है। 

विशेष आवश्यकता वाली छात्राओं का नामांकन पीएमश्री योजना में आने वाले स्कूलों में किया जाता है। किन्नौर जिले को छोड़कर अन्य 11 जिलों में इस योजना में अभी तक 132 छात्राओं को शामिल किया गया है। भविष्य में छात्राओं की संख्या बढ़ सकती है। 

योजना में मिलने वाले स्टाइपंड से ये विशेष आवश्यकता वाली छात्राएं अपने शिक्षण संबंधी जरूरतों के साथ अन्य आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकेंगी। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर स बजट जारी कर दिया गया है। 


  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow