तकनीकी शिक्षा पर अपर प्राइमरी शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण, जिला में 1100 शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
समग्र शिक्षा अभियान के तहत सिरमौर जिला में शिक्षा विभाग द्वारा अपर प्राइमरी शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा के बारे में प्रशिक्षित करना है ताकि स्कूलों में शिक्षण प्रणाली को सरल बनाया जा सके
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-12-2024
समग्र शिक्षा अभियान के तहत सिरमौर जिला में शिक्षा विभाग द्वारा अपर प्राइमरी शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा के बारे में प्रशिक्षित करना है ताकि स्कूलों में शिक्षण प्रणाली को सरल बनाया जा सके।
इसी कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज अपर प्राइमरी शिक्षकों की पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। मीडिया से बात करते हुए कार्यशाला प्रभारी संतराम शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यशाला में नाहन और सराहा ब्लॉक के 70 टीजीटी शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे है।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में 1100 शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें 550 टीजीटी शिक्षक जबकि अन्य सीएंडवी शिक्षक शामिल।।उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में 6 स्थान पर अपर प्राइमरी शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें से दो स्थानों पर जिला मुख्यालय नाहन में ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी देना है ताकि यह शिक्षक प्रशिक्षण हासिल कर स्कूल में बच्चों को यह तकनीकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सके।
What's Your Reaction?