शिमला आने वाले वाहनों पर पुलिस की नजर शोघी बैरियर पर वाहनों से डंडे व रॉड जब्त 

नववर्ष को लेकर पुलिस शिमला आने वाले हर वाहन पर नजर बनाए हुए है। शिमला में नववर्ष के अवसर पर सैंकड़ों वाहन आ रहे हैं। वहीं पुलिस इन वाहनों पर पैनी नजर बनाए हुए है। शोघी बैरियर पर पुलिस शिमला आने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग कर रही

Dec 31, 2024 - 18:52
 0  9
शिमला आने वाले वाहनों पर पुलिस की नजर शोघी बैरियर पर वाहनों से डंडे व रॉड जब्त 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    31-12-2024

नववर्ष को लेकर पुलिस शिमला आने वाले हर वाहन पर नजर बनाए हुए है। शिमला में नववर्ष के अवसर पर सैंकड़ों वाहन आ रहे हैं। वहीं पुलिस इन वाहनों पर पैनी नजर बनाए हुए है। शोघी बैरियर पर पुलिस शिमला आने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहनों से डंडे व रॉड जब्त किए हैं। 

शोघी बैरियर पर तैनात सब इंस्पेक्टर प्रकाश ने कहा कि यहां पर शिमला आने वाले हर एक वाहन की चेकिंग की जा रही है। बाहर से आ रहे वाहनों में डंडा रॉड लेकर जो वाहन आ रहें है। उनकी यहां चेकिंग कर यहां निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी लगभग 300 वाहनों की चेकिंग की गई है। नववर्ष को लेकर काफी तादाद में लोग आ रहे हैं इसलिये सुरक्षा के मद्देनजर हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow