नारी है सहनशीलता, समर्पण, स्नेह की मूर्ति,मातृशक्ति को पूर्णतया समर्पित है मोदी सरकार : जयराम ठाकुर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर शामिल हुए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-03-2025
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर शामिल हुए. इस दौरान ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देश और प्रदेश वासियों को बधाई दी. साथ ही बजट सत्र को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।
जयराम ठाकुर ने कहा की प्रदेश सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने की स्थिति में नहीं है इसलिए सत्र छोटा कर दिया गया. वहीं जयराम ठाकुर ने हिम केयर योजना को लेकर प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को अब जनता के जीवित रहने या न रहने से कोई सरकार नहीं रह गया है. सरकार के वर्क अपनी कुर्सी को जीवित रखने में जुटी हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की महिलाएं आज आहार क्षेत्र में आगे बढ़ रही है खास तौर पर पिछले 10 साल के कार्यकाल में महिलाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की है. इसके लिए वह केंद्र सरकार और PM मोदी को बधाई देते हैं।
लंबे समय से देश में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए आरक्षण को लेकर चर्चा होती रही. प्रधानमंत्री मोदी ने 33 फ़ीसदी आरक्षण देकर महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने का काम किया है उन्होंने कहा कि दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान जयराम ठाकुर ने पूर्व भाजपा सरकार में महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं का शिकार किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र की उज्ज्वला योजना की तर्ज पर हिमाचल में ग्रहणी सुविधा चलाई गई सरकारी बसों में महिलाओं का किराया आधा किया गया. इसके अलावा स्वावलंबन और शगुन योजना के माध्यम से महिलाओं को शिक्षक करने का काम किया गया।
वहीं, बजट सत्र को लेकर जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार बजट सत्र छोटा रखा गया है इसके पीछे सरकार की मंशा सवालों के जवाब से बचने की है. विपक्ष के पास कई सवाल है जिसका जवाब सरकार को देना मुश्किल है इसलिए सत्र छोटा रखा गया है शनिवार को भी बैठकें बुलाई गई हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ते नशे के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा करना चाहता है. आज प्रदेश में कर्मचारी सड़कों पर है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए मिले पैसे का प्रयोग सैलरी पेंशन देने में किया जा रहा है. विपक्ष में तमाम मुद्दों पर सरकार के साथ विधानसभा में चर्चा करना चाहता है।
What's Your Reaction?






