मंडी में आईटी के 25 पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट पर रोक लगाने से इंकार करते हुए आवेदन को किया खारिज
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 25 पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट पर रोक लगाने से इन्कार करते हुए आवेदन को खारिज कर दिया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-11-2025
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 25 पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट पर रोक लगाने से इन्कार करते हुए आवेदन को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश ज्योत्सना रिवॉल दुआ की अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टया अंतरिम राहत के लिए कोई आधार नहीं बनता है।
अदालत ने आदेश दिया कि नियुक्तियां याचिका के अंतिम परिणाम के अधीन रहेंगी। कोर्ट ने निजी प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब दायर करने को कहा। सुनवाई 23 दिसंबर को होगी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने 7 सितंबर 2022 को जेओए (आईटी) के 25 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट 20 अक्तूबर 2022 को आयोजित किया गया था, लेकिन तीन साल तक परिणाम घोषित नहीं किया गया। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय ने 10 सितंबर 2025 को परिणाम घोषित किया। अब याचिकाकर्ता मनीष कुमार ने परिणाम में देरी को मनमाना बताते हुए पूरी चयन प्रक्रिया को रद्द करने और नए सिरे से भर्ती शुरू करने की मांग की है।
याचिकाकर्ता का तर्क था कि विवि ने जिस सेक्शन ऑफिसर को परीक्षा के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किया था, उसकी रिश्तेदार इस पद के लिए उम्मीदवार थीं। वहीं विश्वविद्यालय ने निर्देशों में स्पष्ट किया कि उनके पास ऐसी कोई एसओपी नहीं था, जिसके तहत अधिकारियों को रिश्तेदारों के परीक्षा में शामिल होने का खुलासा करना अनिवार्य हो।
What's Your Reaction?

